अयोध्या।
राम की पैड़ी के घाटों पर मानसिक रूप से विक्षिप्त साधु ने जमकर काटा बवाल। हाथ में ईंट लेकर ललकारा कार्य कर रहे लोंगों को। राम के पैड़ी पर कार्य कर रहे लोगों में मचा हड़कंप। नया घाट चौकी क्षेत्र और लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र के बीच में है राम की पैड़ी का घाट। चल रही है राम की पैड़ी के घाटों पर दीपोत्सव की तैयारी। बड़ी मुश्किल से माना मानसिक विक्षिप्त साधु वेषधारी।
साभार-राघवेंद्र मिश्रा
संपादक-एस.के.सिंह-S9 Bharat